उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी)बारात में किया था खुकरी से हमला. पूर्व फौजी गिरफ्तार।।

हल्द्वानी-: शहर के डहरिया क्षेत्र में आयोजित एक विवाह समारोह में खुकरी चलाने के विवाद में आरोपी रिटायर्ड फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है पकड़े गए आरोपी की पहचान अजय सिंह सिराड़ी पुत्र स्व0 दीवान सिंह सिराड़ी निवासी शिव विहार कालोनी डहरिया हल्द्वानी जनपद नैनीताल जो रिटायर्ड फौजी है के रूप में हुई है।
2 दिसंबर को आशीष सिंह निवासी गोविन्द स्कूल हल्द्वानी, जनपद नैनीताल ने कोतवाली हल्द्वानी पर आकर तहरीर दी कि एक व्यक्ति ने उसे व उसके परिवार के ऊपर खुकरी से हमला कर दिया है।
जिस पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज का जांच पड़ताल प्रारंभ करते हुए हरेंद्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटना के तथ्यों की जानकारी लेकर, आसपास के सीसीटीवी की जांच की गई और मुखबिरों से सूचनाएं एकत्र कर मामले में आरोपी को घटना में प्रयुक्त खुकरी सहित टी०पी०नगर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें 👉  (कल स्कूलों में छुट्टी) भारी बरिश को देखते हुए डीएम ने छुट्टी की घोषित.कल स्कूलों में नहीं बजेगी घंटी (Uttrakhand)।।

पूछताछ में आरोपी अजय ने पुलिस को बताया कि मामले में वादी अपने परिवार के साथ ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के डहरिया स्थित शिव विहार में अपने साले के विवाह समारोह में गया था। समारोह के दौरान आरोपी व्यक्ति भी उपस्थित था। दोनों पक्षों में पूर्व से ही रंजिश रही है। रंजिश होने के कारण दोनों पक्षों में स्कूटी पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बीच में आरोपी ने गुस्से में आकर खुकरी से वादी और उसके परिवार पर हमला कर दिया।

To Top