उत्तर प्रदेश

(होमगार्ड हेल्प डेस्क)चारधाम यात्रा.बदरीनाथ धाम में 90 साल के बुजुर्गों को होमगार्ड जवानों ने इस तरह से कराये बाबा के दर्शन।।

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा धीरे-धीरे जोर पकड़ती जा रही है प्रतिदिन हजारों दर्शनार्थी देव दर्शन को लेकर दूरदराज से आ रहे हैं जहां राज्य सरकार ने पहली बार बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों के लिए विशेष प्रबंध करते हुए बदरीनाथ धाम में होमगार्ड हेल्पडेस्क की स्थापना कर बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए बड़ी राहत दी है ऐसे ही एक श्रद्धालु शिव सिंह उम्र करीब 90 वर्ष निवासी आगरा से पहुंचे जहां स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया की बदरीनाथ मंदिर परिसर में होमगार्ड्स विभाग द्वारा दिव्यांगजनों वृद्ध असहाय श्रद्धालुओं के लिए होमगार्ड्स हेल्प डेस्क स्थापित किया है यह सूचना पाकर श्रद्धालु होमगार्ड्स हेल्प डेस्क पर पहुंचे उन्होंने भगवान श्री बदरीनाथ जी के दर्शन कराने में हेल्प डेस्क से सहायता ली जिस पर वहां उपस्थित होमगार्ड्स जगदीश सेमवाल व राकेश सिंह द्वारा अन्दर मन्दिर में ले जाकर दर्शन कराए। दर्शन कराने के बाद मन्दिर से बाहर आते वक्त उक्त श्रद्धालु को चक्कर आने से जमीन पर गिर गये थे होमगार्ड्स जगदीश सेमवाल व राकेश सिंह के द्वारा मन्दिर से उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरीनाथ ले गये डॉक्टरों द्वारा ऑक्सीजन लेवल कम होना बताया गया तथा ऑक्सीजन दिया गया। ठीक होने के बाद श्रद्धालुओं द्वारा श्री बदरीनाथ में स्थापित होमगार्ड्स हेल्प डेस्क की सराहना की । चमोली न्यूज़

To Top