उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड)आंधी तूफान से हाई टेंशन लाइन टूटी. जंगल में लगी आग बुझाने के लिए एजेंसियां मौके पर।।

Uttrakhand City News:-फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां भटवाड़ी टैक्सी यूनियन क्षेत्र में तैनात -: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है यहां उत्तरकाशी के वरुणावत/गूफियारा एरिया में वन अग्नि की घटना हुई है बताया जाता है कि आंधी तूफान के चलते हाई टेंशन तार टूटने के बाद बड़ी घटना हुई है रेंज अधिकारी बाडाहाट द्वारा अवगत कराया गया है कि आग बुझाने का युद्ध स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। जिस पर काबू किये जाने हेतु वन विभाग के 12 कार्मिक कर्मियों की टीम के अलावा तथा 05 सदस्य एस0डी0 आर0एफ0, 16 सदस्य एनडीआरएफ टीम, आपदा प्रबंधन /QRTटीम सभी टीम मौके पर आग को बुझाने का प्रयास में जुटे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के लिए इन पदों की जारी करी नई विज्ञप्ति ।।


बताया जाता है कि यह अग्निकांड मातली कक्ष संख्या दो में तूफान आने के चलते हाइट टेंशन तार के टूटने के कारण आग लगी जिसमें विद्युत विभाग के जे ई के अनुसार एक घंटे तक सट डाउन किया गया। घटना के बाद तूफान से फैल आग को फायर टीम द्वारा काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। विपरीत परिस्थितियों के चलते आग बुझाने में जुटी सभी एजेंसियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अलबत्ता सभी लोग अभी भी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। लल

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) इन जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी,ऐसा रहेगा आज मौसम का पूर्वानुमान।।

अपडेट-: कुटेटी के टॉप पहाड़ी जंगल मे आग लगी हैं वन विभाग के 08 कार्मिको मौके पर मौजूद हेतु उक्त आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा हैं।

Ad
To Top