उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) इन्हें मिलेगा डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एकसीलेंस अवार्ड, होगी सम्मानित।।

प्रो.वीना पाण्डे आज नोएडा में डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एकसीलेंस अवार्ड से होगी सममानित

नैनीताल-:। कुमाऊं विवि नैनीताल के सर जेण्सीण्बोस तकनीकी परिसर भीमताल की जैव प्रौद्योगिकी विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोण्वीना पाण्डे को रविवार; आजद्ध पृथ्वी अभयुदय एजुकेटर्स एसोसिएशन. इंडिया की ओर से नेशनल एडुलीडर्स समिट. 2025 में उनकी ओर से शिक्षा व शोध के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए डाण्सर्वपल्ली राधाकृष्णन एकसीलेंस अवार्ड300 से सममानित

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन विभाग का यह परीक्षाफल किया घोषित।।

किया जाएगा। बता दें यह अवार्ड प्रोण्वीना पाण्डे को महर्षि युनिवर्सिटी ऑफइनफोरमेंशन टेकनोलॉजी नोएडा उत्तर प्रदेश में प्रदान किया जाएगा। प्रोण्पाण्डे को इस कामयाबी पर कुविवि के कुलपति प्रोण्दीवान सिंह रावतएकुल सचिव डाण्मंगल सिंह मंद्रवालएभीमताल परिसर के परिसर निदेशक प्रोण्एलण्केप्सिंह समेत पूरे कुमाऊं विवि परिसर परिवार ने खुशी जताते हुए उनके बेहतर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Ad
To Top