उत्तराखण्ड

(हल्द्वानी) पुलिस ने 48 लाख कीमत के खोए हुए फोन किए बरामद,एक बार फिर लोगों के चेहरे की खुशी लौटाई ।

हल्द्वानी -: जनपद पुलिस ने लगभग 48 लाख की लागत के खोये हुए मोबाइल रिकवर कर एक बार फिर नैनीताल पुलिस ने लौटाई असल मालिकों के चेहरे पर खुशी पिछले कई माह से हुए मोबाइलों के मिलने से मोबाइल स्वामियों के चेहरे पर रौनक साफ न लगती दिख रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये, त्वरित कार्यवाही करते हुये मोबाईल फोनों को रिकवर करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया था जिसके परिणाम स्वरूप नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स/ यातायात के सफल पर्यवेक्षण में संजय कुमार, प्रभारी, निरीक्षक मोबाइल एप्प (साईबर सैल) के नेतृत्व में,

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) अब संसद में उठा हल्द्वानी. रुद्रपुर. टनकपुर. लालकुआं. रामनगर मेट्रो ट्रेन चलाने जाने की मांग ।।

माह जुलाई से अब तक की आई0एम0ई0आई0 नम्बरों को एसओजी के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जो आई0एम0ई0आई0 का प्रचलन में होना पाया गया, उक्त मोबाइलों को आई0एम0ई0आई0 के आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 346 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा बरामद किये गये। जिनकी अनुमानित कीमत 4796000/-है।
नोट- जनवरी, 2022 से सितम्बर तक कुल बरामद मोबाइल-752 + 346 =1098*
बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत-10500000/- + 47,96,000 = 15,296,000/- रूपये
इस तरह विभिन्न कंपनियों के आधार पर किए गए रिकवर मोबाईलों का विवरण
1- सैमसंग – 19- 285000/-
2- वीवो – 67 – 938000/-
3- रेडमी- 60 – 840000/-
5- ओप्पो – 94 -1316000/-
6- वन प्लस – 03 – 93000/-
8- नोकिया – 06 – 84000/-
9- टेक्नो – 06 – 48000/-
11- टीसीएल – 01 – 9000/-
12- इन्फिनिक्स – 06 – 54000/-
13- आईक्यू – 01 – 19000/-
14- मोटोरोला – 04 – 60000/-
15- लावा – 02 – 14000/-
16- आईटेल – 05 – 42000/-
17- माइक्रामेक्स – 02 – 14000/-
18- अन्य – 70 – 980000/-

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) भारी बरसात को लेकर ऑरेंज अलर्ट के चलते इस जनपद के भी स्कूलों में अवकाश. DM के आदेश।।

कुल योग 346 मोबाइल रिकवर 47,96,000

To Top