उत्तर प्रदेश

(हल्द्वानी) बड़ी मात्रा में चरस बरामद,एक युवक किया गिरफ्तार, स्कूटी भी बरामद ।।

हल्द्वानी -:काठगोदाम पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही, के दौरान एक युवक के कब्जे से 1 किलो 10 ग्राम चरस की खेप बरामद करने में टीम को सफलता मिली है पकड़ा गया आरोपी पर्वतीय क्षेत्र से चरस की तस्करी कर हल्द्वानी क्षेत्र में चरस का कारोबार कर रहा था पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक स्कूटी भी बरामद की है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट,के निर्देशन मे जनपद में चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत रविवार को थाना अध्यक्ष काठगोदाम प्रमोद पाठक एवं प्रभारी एसओजी नैनीताल राजवीर नेगी के नेतृत्व में गठित थाना पुलिस एवं SOG पुलिस टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए स्कूटी संख्या-UK04AH 2052 रोका तो अवैध चरस को ले जाते हुए पुलिस ने मो0 इदरीस पुत्र रईस अहमद निवासी लाइन न0-18 वनभूलपुरा के कब्जे से 01 किलो 10 ग्राम चरस बरामद कर हैड़ाखान रोड काठगोदाम से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया पुलिस की संयुक्त टीम में उ0नि0 फ़िरोज़ आलम (चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम,-कानि0 प्रेम प्रकाश, उमेश प्रसाद,अशोक रावत, – SOG दिनेश नगरकोटी- SOG आदि थे पुलिस पकड़े गए आरोपी का पिछला अपराधिक रिकॉर्ड भी तलाश रही है ।।

To Top