हल्द्वानी-: Uttrakhand City news.com नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम द्वारा प्रत्येक 4 वर्ष में बढ़ाये जाने वाले भवन कर को 15% बढ़ाया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि मानक प्रक्रिया का पालन न होने और विधिवत अनुमोदन ना होने के कारण माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर उक्त कर वृद्धि को स्थगित किए जाने का आदेश नगर निगम को दिया गया है। Uttarakhand City news.com साथ ही भविष्य में पारदर्शी रूप से समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर अग्रिम कार्यवाही किए जाने हेतु नगर निगम को निर्देशित किया गया है ।