अल्मोड़ा

बड़ी खबर(देहरादून) बदमाशों और पुलिस में मुठभेड़. दरोगा और बदमाश घायल, दो बदमाश गिरफ्तार. पकड़ा गया बसंत विहार लूट कांड का है मुख्य आरोपी।।

देहरादून-:बसंत विहार लूट की घटना के संदिग्धों की धरपकड़ के दौरान दून पुलिस ने सहारनपुर क्षेत्र से संदिग्धों का पीछा करते हुए बिहारीगढ़ पुलिस के साथ संदिग्धों को आशरोड़ी के जंगलों में घेरा, बिहारीगढ़ पुलिस व दून पुलिस की जंगलों में कांबिंग बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ हुई है इस

घटना में एक दरोगा तथा एक बदमाश गोलाबारी में घायल हुआ है घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मौके पर स्थित का जायजा लिया पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को तत्काल Coronation हॉस्पिटल पहुंचा पुलिस एक अन्य बदमाश फरार, बदमाश की तलाश में संयुक्त अभियान चलते हुए पुलिस कांबिंग में दूसरा बदमाश हिरासत में लिया गया ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सजने लगा डीएम का जनता दरबार, फरियादियों के ऐसे हो रहे हैं काम ।।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर घायल उप निरीक्षक व घायल बदमाश के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों द्वारा जानकारी ली गई मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान फुरकान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उoप्रo। तथा हिरासत में लिए गए बदमाश कीपहचान वसीम पुत्र इसराइल निवासी ग्राम नियामु थाना चारथवल जिला मुजफ्फरनगर उप्र के रूप में हुई है पुलिस ने दोनों बदमाशों के कब्जे से अवैध हथियार एक पिस्टल कंट्री मेड व एक 315 बोर का देसी तमंचा बरामद किया है उक्त दोनों बदमाश बसंत विहार में कल हुई लूट की घटना के मुख्य अभियुक्त हैं मुठभेड़ में घायल बदमाश के दाहिने पैर में लगी गोली घायल उपनिरीक्षक सुनील नेगी के जांघ में बदमाशों द्वारा फायर की गई गोली लगी जिनका उपचार चल रहा है।

Ad
To Top