उत्तर प्रदेश

(ग्राफिक एरा)हल्द्वानी में हुआ स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन ll

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, हल्द्वानी में स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर का उद्घाटन

हल्द्वानी, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी ने आज सनफॉक्स टेक्नोलॉजीज के संस्थापक एवं सीईओ श्री रजत जैन और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर श्री नितिन चंदोला का स्वागत किया। उद्योग जगत के इन बड़े चेहरों ने अपने व्याख्यान में उद्यमिता के मूलभूत सिद्धांतों, नवाचार और जोखिम लेने के महत्व पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) 244 पीपें अवैध लीसा सहित, 3000 लीटर वार्निश के साथ दो वाहन सीज।।

उद्यमियों को प्रेरणा देते हुए, श्री रजत जैन और श्री नितिन चंदोला ने साझा किया कि कैसे साहसिक विचार और गणनात्मक जोखिम सफलता के मार्ग प्रशस्त करते हैं। इस अवसर पर, गेहू, हल्द्वानी में स्टार्टअप इनक्यूबेशन सेंटर का भी उद्घाटन किया गया, जिसका उद्देश्य नवोन्मेष को बढ़ावा देना और प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप का समर्थन करना है। श्री जैन और श्री चंदोला दोनों ही GEU, डीम्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)सीएम योगी से मुलाकात की महाराज ने. ब़द सिचाई नहर खोलने पर हुई चर्चा।।

सेंटर का लक्ष्य उद्यमियों को मेंटरशिप, फंडिंग, तकनीकी और व्यावसायिक संसाधन प्रदान करना है, ताकि वे अपने विचारों को सफल उद्यमों में बदल सकें।

Ad
To Top