उत्तराखण्ड

दीजिए बधाई(उत्तराखंड) हेड कांस्टेबल के बेटे ने सैनिक स्कूल में ऑल इंडिया 39 वी रैंक की हासिल.प्रदेश में अहम मुकाम।।

Uttarakhand city news
यातायात पुलिस बागेश्वर में नियुक्त हेड कांस्टेबल मनीष पांडे के बड़े सुपुत्र तेजस्व पांडे ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की प्रवेश परीक्षा में उत्तराखंड प्रदेश में पांचवा एवं ऑल इंडिया रैंक में 39 वां स्थान हासिल किया है जिस पर उन्हें सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की नवीं कक्षा में प्रवेश प्राप्त हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  अभी-अभी (उत्तराखंड) रेड अलर्ट के चलते इस जनपद में एक दिनी अवकाश, स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद।।


हेड कांस्टेबल मनीष पांडे मूल रूप से रानीखेत श्रीधरगंज के निवासी हैं, जो वर्तमान में यातायात बागेश्वर में नियुक्त हैं ।
हेड कांस्टेबल मनीष पांडे के सुपुत्र तेजस्व पांडे की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक बागेश्वर श्री चंद्रशेखर घोड़के द्वारा बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

Ad
To Top