उत्तराखण्ड

दु:खद(उत्तराखंड) गंगा में डूबे इंग्लैंड के पर्यटक की तलाश जारी.गौला में डूबने से युवक की मौत ।।

दूर देश इंग्लैंड से घूमने आए पर्यटक नहाने के दौरान लापता हो गए थे घटना थाना मुनि की रेती जनपद टिहरी गढ़वाल की बताई जाती है जहां। 20-मई को श्री Pragnesh Ondhia s/o Lt . Natwar lal R/o 38 Ellement close pinner# A51ER London UK उम्र 59 वर्ष स्वामी

नारायण घाट पर स्नान करते समय गंगा नदी में बह गये। जिनकी जल पुलिस व एसडीआरएफ के माध्यम से तलाश करायी जा रही है। रविवार को भी गुमशुदा श्री प्रग्नेश ओधिया को तलाश किए जाने हेतु स्वामी नारायण घाट, भीमगोड़ा बैराज, आईडीपीएल व चीला बैराज पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व जल पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुमशुदा को तलाश किया गया लेकिन कोई सफलता प्राप्त नहीं हो पाई।
हल्द्वानी; काठगोदाम थाना क्षेत्र के रानीबाग स्थित गौला नदी में दोस्त के साथ नहाने गए 30 वर्षीय युवक की डूब कर मौत हुई है सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है . सोमवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई होगी. बताया जा रहा है कि मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा नारायण नगर निवासी 30 वर्षीय संजय आर्य उर्फ संजू पुत्र चंदन लाल रविवार शाम को दोस्तों के साथ रानी बाग स्थित गौला नदी ने नहाने गया था.।
संजय आर्या उर्फ संजू पेंट करने का काम करता था रविवार को वह अपने दोस्त कुंदन सिंह के साथ गौला नदी में नहाने चला गया शाम करीब 5:00 बजे रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पर नहाते समय वह थोड़ी गहराई वाली जगह पर चला गया और डूब गया उसी दौरान पुलिस वहां नदी में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ मिशन मर्यादा के तहत कार्रवाई कर रही थी लोगों का शोर सुनकर काठगोदाम थाने के एसआई फिरोज आलम टीम के बाद युवक को बेस अस्पताल भेजा मौत की पुष्टि होने पर को मोर्चरी भिजवा दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) सिंघाड़ा बनेगा महिलाओं के लिए बड़ा रोजगार.डीएम ने सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट जल्द प्रारंभ करने के दिए निर्देश।।

मृतक चार भाइयों में सबसे बड़ा था उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा का कहना है कि युवक की डूबने की सूचना पर पुलिस ने उसको बाहर निकाल कर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया है।

Ad
To Top