उत्तराखण्ड

दु खद(उत्तराखंड) गुलदार के हमले में एक व्यक्ति की मौत ।।

Ad

Uttarakhand city news.com उत्तराखंड में मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने का नाम नहीं ले रहा है जनपद पोडी एकेश्रर ब्लाक के सिरोली गांव मे हुए गुलदार के एक हमले में घात लगाकर एक व्यक्ति को अपना निवाला बना लिया या। इस घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। सिरोली गांव निवासी पूरण सिंह उम्र 54 वर्ष अपने गाँव आ रहा था तभी अचानक झाड़ियों में छिपे गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही पूर्ण सिंह की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) चारधाम यात्रा मार्गों पर कानून-व्यवस्था का सख्ती से अनुपालन कराने की CM ने दी हिदायत ।।

गुलदार द्वारा हमलाकर पूर्ण सिंह सिंह की मौत होने से घटना की सूचना मिलने ही समाजसेवी कविंद्र इसटवाल मौके पर पहुंचे और प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है पिछले कुछ वर्षों में क्षेत्र में गुलदार के हमले आम हो चुके हैं अब समय आ गया है कि प्रशासन इसे गंभीरता से ले ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इस जनपद में भर्ती का खुल रहा है बड़ा पिटारा,तुरंत करें आवेदन ।।

डीएफ़ओ पौड़ी स्वप्निल अनिरुद्ध ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया व क्षेत्र में पिंजरा व ट्रेप कैमरे लगाने व ड्रोन से निगरानी व प्रभावित क्षेत्र में गश्त तेज करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक को घटना से अवगत कराकर गुलदार को आदमखोर घोषित करवाने हेतु अवगत करा दिया गया है।

To Top