अल्मोड़ा

(ब्रेकिंग)कॉन्वेंट स्कूलो से कम नहीं है सरकारी स्कूल के बच्चे.मैथ विजार्ड में खुशी पलडिया एवं स्पेलिंग जीनियस में कृष्णा ने मारी बाजी|

मैथ विजार्ड में खुशी पलडिया एवं स्पेलिंग जीनियस में कृष्णा ने मारी बाजी|
समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखनमंडी के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 5 के बच्चों की मैथ विजाल्ड एंड स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता का आयोजन संकुल कुंवरपुर में किया गया|
प्रतियोगिता दो चरणों में हुई प्रथम चरण मैथ विजाल्ड जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र बच्चों को दिए गए|
द्वितीय चरण में स्पेलिंग जीनियस में तीन चरणों में संपन्न हुई प्रथम चरण में 30 शब्दों का उच्चारण, द्वितीय चरणों में 10 रिक्त स्थान की पूर्ति एवं तृतीय चरण में 10 शब्दों को लिखना बच्चों को दिया गया |
मैथ विजार्ड प्रतियोगिता में खुशी पलाडिया, राजकीय प्राथमिक विद्यालय विजयपुर 42 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर अजीत राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवाडखेड़ा 39 अंक के साथ द्वितीय स्थान पर एवं राम लखन राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयागांव लछ्मपुर 38 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे|
स्पेलिंग जीनियस प्रतियोगिता में कृष्णा राजकीय प्राथमिक विद्यालय नयागांव लछ्मपुर 42 अंकों के साथ प्रथम स्थान कृष्णा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बांसखेड़ा 29 अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं सुभाना राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुंवरपुर 28 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे|
प्रतियोगिता में निर्णय के रूप में खीमेश भट्ट,प्रेम प्रकाश दानी ,सपना महतोलिया , गणेश दत्त सती एवं अनुराधा सक्सेना मौजूद रहे|
प्रतियोगिता का संचालन न्याय पंचायत संसाधन केंद्र लाखनमंडी के प्रभारी डिकर सिंह पडियार सह प्रभारी अमित जोशी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया|
आज की इस प्रतियोगिता में मंजू रानी, संध्या गर्ग, सवितेश गुरूरानी, राकेश पांडे, सविता देवी ,रमा उनियाल ,संतोष रौतेला ,रमेश चंद्र रौतेला, अनुपा शाह, हेमपुरी गोस्वामी, दिलीप सिंह ,सरोजिनी बिष्ट, गजाला आरा,गीता अधिकारी, ओम प्रकाश, अनुराधा सक्सेना, प्रेमचंद सिंह बिष्ट , सरोजिनी बिष्ट, सविता टम्टा, शोभा शर्मा सहित अनेको शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे|
अंत में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को बच्चों को मैडल देकर सम्मानित किया गया , और प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभा करेंगे|

Ad
To Top