उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग(उत्तराखंड) किरोड़ा नाला में बहा बाइक सवार लोगों ने बचाया-VIDEO।।

उत्तराखंड में मानसून पूरी तरह से छाया हुआ है लगातार हो रही बरसात के कारण पर्वती क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त भी हो रहा है वही नदी नाले उफान पर आने के चलते लोगों को मुसीबत का सामना भी करना पड़ रहा है लेकिन पुलिस प्रशासन की लाख चेतावनी के बावजूद भी लोग अपनाएं हुए नामों से निकलने से भी बाज नहीं आ रहे हैं ताजा मामला टनकपुर में बुधवार को गैण्डाखाली क्षेत्र का है जहां एक इंटर कालेज के अध्यापक किरोड़ा नाले के तेज बहाव की चपेट में आ गये और बाइक

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) नगर निगम को बांटा 4 जोन में. नोडल अधिकारी भी किया नियुक्त।।

सहित बह गये, गनीमत रही वहां पर कई स्थानीय लोग व कालेज का स्टाफ मौजूद था, जिन्होंने आनन फानन में स्थानीय लोगो की मदद से अध्यापक को नाले के तेज बहाव से बमुश्किल बाहर निकाला, लेकिन बाइक नाले में बहकर दूर निकल गयी, जिसे बूम पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर बाहर निकाला गया।
पहाड़ो पर हो रही लगातर बारिश के चलते बरसाती किरोड़ा नाला उफान पर है, जिस कारण स्थानीय ग्रामीणों और आवागमन करने वाले लोगो को भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है l नाले के तेज बहाव में एक अध्यापक के बाइक सहित बहने की बुधवार को खबर सामने आई जिन्हे स्थानीय लोगो ने बचा लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैड़ाखाली इंटर कालेज के कला विषय के गेस्ट टीचर कपिल बुधवार को बाइक द्वारा टनकपुर से अपने कालेज गैंडाखाली जा रहे थे, तभी रास्ते में किरोड़ा नाले को पार करने के दौरान किरोड़ा नाले के तेज बहाव में वो बाइक सहित बह गये, जिन्हे मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों और कालेज के स्टाफ ने काफी मशक्क्त के बाद बाहर निकाला, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top