कालागढ़-: कालागढ़ टाइगर रिजर्व के मंदार रेंज मोहन के समीप एक मादा गुलदार की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया या घटना मोहन बीट के पूर्वी दुंगलगढ़ ब्लॉक कक्ष संख्या एक में हुई जहां नियमित गश्त के दौरान एक मादा गुलदार का शव पड़ा हुआ था घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मृत गुलदार के शव को कब्जे में लेकर अधिकारियों की इसकी जानकारी दी उक्त मादा गुलदार रामनगर मर्चुला राष्ट्रीय राजमार्ग के समीप मिली जिसकी सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर उसे पशु चिकित्सक की टीम डॉ हिमांशु पांगती एवं पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आयुष उनियाल की देखरेख में मादा गुलदार का शव का विच्छेदन किया गया जिसके बाद s.o.p. के अनुसार शव को जलाकर नष्ट कर दिया गया इस दौरान उप वन संरक्षक कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग लैंसडौन आशुतोष सिंह उप प्रभागीय वन अधिकारीअदनाला. उप प्रभाग हरीश नेगी. वन क्षेत्राधिकारी अजय रावत की देखरेख में चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर एनटीसीए के नियम अनुसार उसका विसरा सुरक्षित करते हुए आरबीआई बरेली एवं भारतीय वन्यजीव संस्थान को भेज दिया है वन विभाग यह पता लगाने की कोशिश में है कि मादा बाघिन की मौत किस तरह से हुई।