उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग-: जयपुर खीमा में लगा होम्योपैथिक कैंप, निशुल्क दवाइयां वितरित, ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने कहा होते रहेंगे नियमित कैंप के आयोजन ।।

हल्द्वानी
हल्द्वानी विकासखंड के ग्राम पंचायत जयपुर खीमा में होम्योपैथ कैंप का आयोजन कर लोगों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई इस दौरान स्वच्छता एवं चिकनगुनिया मलेरिया एवं डेंगू को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाकर ग्राम वासियों को मच्छर जनित रोगों के लिए जागरूक भी किया गया ।


राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय बेस चिकित्सालय हल्द्वानी द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा उत्तराखंड डॉक्टर जे0 एल0 फिरमाल जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉक्टर मीरा हयाँकी के निर्देश पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय जयपुर खीमा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एव॔ पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के उपलक्ष पर आरंभ हुए स्वच्छता एवं जन जागरण अभियान के तहत छात्र छात्राओं को स्वच्छता से संबंधित डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया आदि की रोकथाम एवं बचाव संबंधित जानकारी दी गई जिसमें प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ भावना जोशी द्वारा निशुल्क चिकित्सा परीक्षण किया गया इस दौरान जयपुर की ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने कहा कि इस तरह के कैंप आयोजन से जहां होम्योपैथिक को लेकर के एक लोगों में विश्वास बढ़ेगा वही क्षेत्र में बढ़ रहे मच्छर जनित रोगों को नियंत्रण करने में भी मदद मिलेगी उन्होंने कहा कि इस तरह के अन्य कैंप नियमित आयोजित किए जाते रहेंगे इस दौरान रमेश चंद तिवारी द्वारा सभी छात्र छात्राओं व सभी स्टाफ को औषधि वितरण कर उनकी जांच भी की गई कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा आगनवाड़ी कार्यकर्ती सहित अन्य नय स्टाफ उपस्थित था ।।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top