उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग (हल्द्वानी)कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने चलते चलते नशेड़ियों को भी दी नसीहत.चरस के साथ चार को भी पकड़ा ।।

हल्द्वानी-: शहर की विभिन्न विकास योजनाओं का जायजा लेने शहर भ्रमण पर निकले कुमाऊं आयुक्त ने 4 लोगों को चरस के साथ पकड़ा. कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत शहर भ्रमण के पश्चात क्रियाशाला मार्ग पर जा रहे थे इस दौरान ई-रिक्शा में बैठे लोगों से हालचाल पूछने पर वे घबरा गये संदिग्ध प्रतीत होने पर, चैकिंग करने पर उन लोगों से कुछ मात्रा में चरस प्राप्त हुई। आयुक्त ने उन लोगों से पूछा की चरस कहां से आयी उनके द्वारा बताया गया कि यह रेलवे क्रासिंग राजपुरा के पास से लेकर आये। उनके द्वारा जानकारी मिलते ही आयुक्त रेलवे क्रासिंग की ओर चल दिये। मौके पर राजपुरा रेलवे क्रासिंग के पास चार व्यक्ति चरस के साथ पकडे गये। आयुक्त ने सीओ संजय सिंह गर्ब्याल को चारों व्यक्तियों को पूछताछ एवं उचित कार्यवाही करने के निर्देश मौके पर दिये। आयुक्त ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जाए। इसके लिए सभी सम्बन्धित विभाग समय-समय पर चैकिंग अभियान के साथ ही जागरूकता अभियान चलायें साथ ही नशे की गिरफ्त में आ चुके लोगों के प्रति सहानुभूति रखते हुए उन्हें नशा छोड़कर समाज की मुख्य धारा में लाने के प्रयास के लिए पहल की जाए।

To Top