काशीपुर (सोनू)
लॉकडाउन के दौरान काशीपुर में दो पक्षों के आधा दर्जन लोगों को आपस में लड़ाई झगड़ा करना उस वक्त भारी पड़ गया जब लड़ाई झगड़े में एक युवक तमंचा निकालकर ले आया। मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने सभी का आपदा प्रबंधन अधिनियम व महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया तथा उनमें से झगड़े के दौरान तमंचा लेकर पहुंचे आरोपी युवक को आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।
दरअसल काशीपुर कोतवाली के कटोरा ताल पुलिस चौकी के अंतर्गत मोहल्ला पक्का कोर्ट में दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के अमित वर्मा पुत्र ओम प्रकाश नामक युवक तमंचा ले आया। सूचना मिलने पर उप निरीक्षक अमित शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां से पुलिस सभी को पकड़कर कोतवाली ले आए। इस बीच पुलिस के द्वारा तलाशी दिए जाने पर अमित वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा के पास से 312 बोर का तमंचा तथा एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ धारा 188, 269, 270 आईपीसी एवं 51 (ख) आपदा प्रबंधन अधिनियम व तीन महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है तो वहीं अमित वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा के खिलाफ 25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर अमित वर्मा को छोड़कर बाकी सभी को कोतवाली से ही जमानत दे दी है। अमित वर्मा को न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।