उत्तर प्रदेश

(रेलवे ब्रेकिंग) काठगोदाम जैसलमेर,रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन स्टॉपेज की आई बड़ी अपडेट।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है अब रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन में एक स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव आगे बढ़ा दिया है जिसके चलते इस रूट पर यात्रा कर रहे लोगों को बड़ा फायदा होगा।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 15013/15014 जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस का उत्तर पश्चिम रेलवे के ओसियां स्टेशन पर पूर्व से दिया जा रहा, अस्थाई ठहराव 31 जनवरी, 2025 तक प्रदान किया जायेगा।
15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस ओसियां स्टेशन पर 07.04 बजे पहुँचकर 07.06 बजे छूटती है। वापसी यात्रा में 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस ओसियां स्टेशन पर 17.52 बजे पहुँचकर 17.54 बजे छूटती है।

Ad
To Top