उत्तराखण्ड

बड़ी खबर[उत्तराखंड] प्रादेशिक सेना भर्ती अपडेट.NH को बांटा 5 सेक्टर में. चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन ।।

प्रादेशिक सेना भर्ती अपडेट

भारी भीड़ को उनके गंतव्य तक सकुशल पहुँचाने तथा वापस कराये जाने हेतु NH को बांटा गया 05 सेक्टरों में

दो स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था

टनकपुर में भीड़ का दबाव कम करने तथा नवयुवकों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रशासन के सहयोग से बनाया गया यातायात प्लान

ड्रोन के माध्यम से चप्पे-चप्पे पर नजर

सुरक्षा की दृष्टिगत भारी पुलिस बल की तैनाती

श्री अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक महोदय चंपावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी महोदय चंपावत /टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद पिथौरागढ़ में हो रही आर्मी भर्ती में सम्मिलित होने वाले युवाओं की भारी भीड़ को सकुशल उनके गंतव्य तक पहुँचाने तथा वापस कराये जाने हेतु सभी थाना प्रभारी को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

जिस क्रम में टनकपुर से पिथौरागढ़ तक युवाओं की भारी भीड़ को सकुशल जनपद पिथौरागढ़ तक पहुँचाए तथा वापस टनकपुर तक लाये जाने हेतु जनपद चंपावत पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाही की जा रही है –

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जारी किया इस भर्ती का परीक्षा फल।देखे सूची।

1– घाट से टनकपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग में सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु उक्त राजमार्ग को 5 सेक्टरों में बाँटकर पुलिस प्रबंध किया गया है गया है।

  • घाट से पाटनपुल, लोहाघाट तक,
  • पाटन पुल से मानेश्वर तक,
  • मानेश्वर से बनलेख, चंपावत तक
  • बनलेख, चंपावत से चल्थि तक,
  • चल्थि, चंपावत से टनकपुर तक।
  • सभी सेक्टरों में प्रभारी निरीक्षक तथा उपनिरीक्षकों के नेतृत्व में भारी पुलिस संख्या में पुलिस बल तैनात कर पूरे राजमार्ग में वाहनों में ओवरलोडिंग को समय-समय पर चेक किया जा रहा है तथा युवाओं को सुरक्षित वापस उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है।

2- जनपद से पिथौरागढ़ तथा पिथौरागढ़ से भर्ती समाप्त होने के पश्चात उक्त युवाओं को वापस टनकपुर तक पहुंचाने हेतु राजमार्ग में अतिरिक्त बसें तैनात की गई है।

  1. युवकों के आवागमन को लेकर टनकपुर शहर का ट्रैफिक आज 20.11.2024 को समय 16.00 बजे से वनवे (पिथौरागढ़ चुंगी– कोतवाली गेट– शिवालय चौक– राजाराम चौक– रेलवे फाटक– रोडवेज बस स्टैंड– पीलीभीत चुंगी) चलाया गया, पीलीभीत चुंगी से शहर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है।
  2. टनकपुर क्षेत्र अंतर्गत खनन वाहनों को समय 16.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक टनकपुर क्षेत्र में आवागमन बंद रखा गया है।
  3. ककराली गेट में वाहनों को चैक किया जा रहा है तथा ओवरलोड वाहनों चंपावत को नहीं जाने दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) बदलेगा मौसम का मिजाज. कोहरे के साथ ठंड में होगा इजाफा।।

6- सभी युवाओं को सकुशल उत्तर प्रदेश राज्य तक पहुँचाए जाने हेतु रेल प्रशासन से मिलकर टनकपुर से बरेली तक 02 अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।

7.नवयुवकों के रात्रि में रहने हेतु टनकपुर शहर क्षेत्र नवनिर्मित दोनों पार्किंगो की बिल्डिंगों में व्यवस्था की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग(उत्तराखंड)कल से शुरू होगी पांडुकश्वर मंदिर में पूजा अर्चना।

8.नगर पालिका टनकपुर के सहयोग से टनकपुर शहर क्षेत्रांतर्गत मुख्य मुख्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है।

9-सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था तथा नवयुवकों को सकुसल उनके गंतव्य स्थल तक पहुँचाए जाने हेतु जनपद में कुल निरीक्षक-04, उ0 नि0-19 ,का0-120 तथा पीएसी की 01 कंपनी,02 प्लाटून तैनात की गई है

10- जनपद पुलिस द्वारा सुदृढ़ यातायात तथा सुरक्षा व्यवस्था के कारण नवयुवकों की भारी भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा है, जिस कारण जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी हुई है तथा कोई विसम परिस्थिति उत्त्पन्न नही हुई है ।

  भर्ती में आए हुए सभी युवकों के *सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था तथा उनको निर्धारित गंतव्य पर स्थल तक पहुँचाए* जाने हेतु जनपद पुलिस  लगातार प्रयासरत है।

Ad
To Top