देहरादून -: Uttrakhand City news.com मौसम विभाग में 3 घंटे का तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए राज्य के टिहरी. उत्तरकाशी .रुद्रप्रयाग. चमोली.बागेश्वर. तथा पिथौरागढ़ जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरजन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा वर्षा के तेज दौर होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा गरजन के साथ बरसात भी हो सकती है।
इस दौरान मौसम विभाग ने सबसे अधिक Chandra Badni- में 65. मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की साथ ही Takula -58.0, Mussoorie(Ukg)-44.0, Ucost-35.5, Asharori-32.0, Soneprayag-27.5, Parpunda Khal-21.5, Ukhimath-21.0, Utt. Tech. Uni.-19.0, Didihat-17.0, Jakholi-16.0, Shama-15.0, Syunsi -14.5, Kanda-14.5, Raiwala-13.0, Bhainsiya Chhana -13.0, Thal-12.0, Pauri-11.5, Berinag-11.0 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की है।।