Uttarakhand city news
फर्जी बाबाओ के खिलाफ सरदार पुलिस का बयान लगातार जारी
ऑपरेशन कालनेमी के शिकंजे में फंस रहे हैं धार्मिक चोला ओढ़ रहे शातिर ठग
थाना श्यामपुर क्षेत्र से ०३ बहरुपिए दबोचे, धार्मिक आस्था का उठा रहे थे गलत फायदा
“ऑपरेशन कालनेमी” के अन्तर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगो एवं यात्रियो को लुभाकर उनका फायदा उठाने की जुगत में लगे 03 बेहरुपी बाबाओं को चंडीघाट माजरा के पास से हिरासत में लिया। अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है।
नाम पता आरोपी-
1.श्री राम पुत्र वीर साय निवासी ग्राम डकादुलार, थाना अलापुर, जिला बदायू उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष
2.राम रतन पुत्र इतवारी निवासी अगवानपुर थाना सिविल लाईन मुरादाबाद उ0प्र0 उम्र-59 वर्ष
3.छोटू पुत्र शम्भू राजवा निवासी ठाकुर गंज थाना चुरली जिला किशनगंज बिहार उम्र-21 वर्ष
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष श्यामपुर मनोज शर्मा
उ0नि0 देवेंद्र सिंह तोमर चौकी प्रभारी चण्डीघाट
का. अनिल रावत
का. राजवीर
का. सुशील चौहान

