अल्मोड़ा

बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां धारदार हथियार से पत्नी की हत्या, खुद को भी किया घायल।।

गृह क्लेश के चलते नेपाली मूल के व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी के सिर पर हमला कर दिया जिसके बाद उसने खुद को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया इस घटना में आरोपी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई।

बागेश्वर में बीती देर रात एक हृदय विदारक घटना हुई है कपकोट तहसील के ग्राम गैरखेत में किराए पर रह रहे मजदूर शगुने कामी पुत्र अमरे कामी निवासी पुवमुरू जिला मोहू नेपाल उम्र 35 वर्ष हाल निवासी गोविन्द राम पुत्र श्री पदम राम निवासी गैरखेत थाना कपकोट जनपद बागेश्वर के द्वारा अपनी पत्नि शारदा कामी उम्र 32 वर्ष की सिर पर धारदार हथियार से चोट मार दी। जिस कारण शारदा कामी की मौके पर ही मौत हो गई थी। शगुने कामी द्वारा अपने गले में भी स्वयं वार किया गया है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी कपकोट भेजा गया। जहां से उसे जिला चिकित्सालय बागेश्वर रेफर किया गया।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शगूने कामी द्वारा शराब का सेवन किया गया था। नशे शराब में अपनी पत्नि से झगड़ा होने पर उसने धारदार हथियार से उसने सिर में वार किया। मृतका के पंचायतनामें की कार्यवाही की जा रही है।

Ad
To Top