Uttrakhand City news.com उत्तराखंड में मौसम मुसीबत का सबक बनता जा रहा है लगातार पर्वतीय क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के बीच नदी नाले उफान पर है इन सबके बीच अचानक नदी नाले में सैलाब आने से हो रही घटना में आज एक और इजाफा हुआ है जनपद देहरादून के थाना कालसी क्षेत्र में गुरुवार को एक हादसा हुआ है ।
सुबह जूडो, कालसी से लगभग तीन-चार किलोमीटर आगे एक व्यक्ति नाले में बह गया जिसे पुलिस और स्थानीय लोगों ने कड़ी मस्क्कत के बाद नाले से नीचे गिरे खाई से बाहर निकाला मृतक की पहचान योगेश कुमार पुत्र भगवान दास निवासी कुंवरपुर, बदायूं, उत्तर प्रदेश, उम्र 27 वर्ष के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलने के बाद थाना कालसी से तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा, जहां जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दिनांक 22 अगस्त 2024 की रात्रि में एलएनटी कंपनी का एक कर्मचारी, मोटर साइकिल से ड्यूटी पर जाते समय रास्ते में जूडो से लगभग तीन-चार किलोमीटर आगे नाले में बह गया तथा तेज बहाव में सड़क से 50 मीटर नीचे खाई में गिर गया। आज प्रातः मोटरसाइकिल दिखने पर स्थानीय लोगों ओर कर्मचारियों द्वारा उसे निकाला गया, मृतक कंपनी में ठेकेदार के साथ वेल्डिंग का काम करता था। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतना भरकर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है।
रोजगार की तलाश में आए युवक ने लगाई फांसी ।
एक अन्य घटना में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना की सूचना मिलने के बाद थाना राजपुर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा जांच पड़ताल प्रारंभ कर दीहै।
गुरुवार को सिटी कंट्रोल के माध्यम से थाना राजपुर को सूचना प्राप्त हुई कि जोहड़ी गांव रोड, जाखन में एक व्यक्ति ने फांसी लगा ली है, प्राप्त सूचना पर थाना राजपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके पर पुलिस द्वारा मृतक के शव को पंखे से नीचे उतारा गया, मृतक के सम्बंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक एक सप्ताह पहले ही अपने ताऊ के लडके अशोक सेमवाल पुत्र लक्ष्म प्रसाद सेमवाल के किराये के कमरे, जोहडी गांव, जाखन में काम की तलाश में आया था। मृतक के शव को 108 के माध्यम से दून अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। मृतक की पहचान अंकुश सेमवाल पुत्र जय कृष्ण सेमवाल निवासी ग्राम रेवड़ी, तहसील उखीमठ, जिला रुद्रप्रयाग, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है पुलिस ने इस घटना की जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। देहरादून न्यूज