उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) विद्यालयी शिक्षा समीक्षा बैठक. हुए यह निर्देश। :

विद्यालयी शिक्षा समीक्षा बैठक: शिक्षकों की उपस्थिति और बोर्ड परीक्षा में बच्चों के पासिंग प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश

जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में विद्यालयी शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

चंपावत

बैठक का उद्देश्य जिले में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाना, सभी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना तथा प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर शिक्षा के व्यापक दिशा-निर्देशों को लागू करना था।

बैठक में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना की प्रगति एवं क्रियान्वयन, समग्र शिक्षा के अन्तर्गत संचालित गतिविधियों की स्थिति, पी.एम. श्री. योजना की समीक्षा, प्रारंभिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा की योजनाओं की स्थित, विद्यालयों में पेयजल की उपलब्धता, विद्यालय सुरक्षा ऑडिट सहित अन्य विषयों की विस्तृत समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ें 👉  अभी-अभी(उत्तराखंड)वैगन आर गहरी खाई में गिरी,एक ही परिवार के पांच लोग घायल, पुलिस की त्वरित कार्यवाही ।।

जिलाधिकारी ने बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक योजना और कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षकों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए, विद्यार्थियों के शैक्षणिक और सह-पाठ्यक्रम विकास पर जोर दिया जाए, और प्रत्येक स्कूल में आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) अस्सी मीटर गहरी खाई में गिरा युवक,मौत।।

विशेष रूप से जिलाधिकारी ने विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और साथ ही यह स्पष्ट किया कि वे स्वयं किसी भी विद्यालय का कभी भी निरीक्षण कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए कि वे प्रत्येक योजना और कार्यक्रम की समयबद्ध समीक्षा करें, संभावित बाधाओं की पहचान करें और सुधारात्मक कदम तुरंत उठाएँ। उनका स्पष्ट कहना था कि शिक्षा का उद्देश्य केवल पाठ्यक्रम पूरा करना नहीं बल्कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना होना चाहिए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) इधर मुख्यमंत्री ने की घोषणा, उधर तत्काल प्रभाव से हुआ अमल ।।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में बोर्ड परीक्षाओं में बच्चों के पासिंग प्रतिशत को बढ़ाने हेतु विशेष कार्य किया जाए और विद्यार्थियों को प्रेरित एवं मोटिवेट किया जाए, ताकि हर विद्यार्थी अपने शैक्षणिक लक्ष्यों को प्राप्त कर सके।

बैठक के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री मेहरबान सिंह बिष्ट, जिला शिक्षा अधिकारी श्री दान सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी श्री भारत जोशी, उप शिक्षा अधिकारी श्री कमल भट्ट, संजय भट्ट सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ad
To Top