मानचित्रकार / मानचित्रक / प्रारूपकार परीक्षा-2023
एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि मानचित्रकार / मानचित्रक/प्रारूपकार परीक्षा-2023 हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या-A-1/Draftsman/S-2/2023 दिनांक 29 मई, 2023 एवं शुद्विपत्र दिनांक 23 जून, 2023 के क्रम में दिनांक 05 नवम्बर, 2023 को आयोजित लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) के सापेक्ष अभिलेख सत्यापन सूची विज्ञप्ति संख्या 249 दिनांक 21 दिसम्बर 2023 द्वारा निर्गत की गयी थी। उक्त अभिलेख सत्यापन में कतिपय अभ्यर्थियों के अनुपस्थित रहने तथा कतिपय अभ्यर्थियों का कनिष्ठ अभियन्ता परीक्षा-2023 में चयन हो जाने पर चयनित अभ्यर्थियों के अनुरोध के क्रम में अभ्यर्थन निरस्त किये जाने के फलस्वरूप, प्रश्नगत विज्ञापन की रिक्तियों के सापेक्ष अपेक्षित संख्या में अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के आलोक में विज्ञप्ति संख्या 195/17/मा0प्रा0/G-2/2023-24 दिनांक 09 अक्टूबर, 2024 द्वारा अतिरिक्त अभिलेख सत्यापन सूची निर्गत की गयी है। अभिलेख सत्यापन सूची के सापेक्ष अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 को परीक्षा भवन, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, हरिद्वार में किया जाना निर्धारित है।
- उक्त अभिलेख सत्यापन सूची में सफल घोषित अभ्यर्थियों द्वारा विभागों की ऑनलाईन वरीयता (Online Preference) भरे जाने हेतु लिंक आयोग की वेबसाईट psc.uk.gov.in पर दिनांक 10 अक्टूबर, 2024 से खोला जा रहा है। अभ्यर्थी दिनांक 10 अक्टूबर, 2024 से उक्त लिंक का प्रयोग करते हुए अभिलेख सत्यापन से पूर्व विभागों की ऑनलाईन वरीयता (Online Preference) भरने के पश्चात ऑनलाईन वरीयता का प्रिंट आउट (जिसमें ऑनलाईन वरीयता के साथ ही आवेदन पत्र भी समाहित होगा) डाउनलोड करना सुनिश्चित करें।
- अभिलेख सत्यापन हेतु अभ्यर्थियों को ऑनलाईन आवेदन-पत्र में किये गये दावों के अनुसार आयोग कार्यालय में निर्धारित तिथि को उक्तांकित बिन्दु संख्या-02 में वर्णित ऑनलाईन आवेदन पत्र के स्वहस्ताक्षरित प्रिंटआउट व चैकलिस्ट के साथ अनिवार्य शैक्षिक अर्हता, अधिमानी अर्हता, आरक्षण आदि से संबंधित समस्त प्रमाण-पत्रों/अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियों का मूल अभिलेखों से सत्यापन उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग सन्निरीक्षा मार्गदर्शिका 2022 एवं मा० आयोग द्वारा लिये गये निर्णयों के आलोक में किया जायेगा। अभिलेख सत्यापन के पश्चात मा० आयोग द्वारा अनुमोदित अर्ह अभ्यर्थियों को उनकी मेरिट के आधार पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग. परीक्षा परिणाम निर्माण प्रक्रिया विनियमावली 2022 (यथा संशोधन) में विहित प्राविधानानुसार कुल पदों के सापेक्ष अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जायेगा। निर्धारित तिथि (18 अक्टूबर, 2024) को अभिलेख सत्यापन न कराने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी दशा में अभिलेख सत्यापन हेतु पुनः अवसर नहीं दिया जायेगा।
Page