उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखंड लोकसेवा आयोग ने अब इन अभ्यर्थियों की सूची करी जारी।।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित अभ्यर्थियों ने पत्र लिखकर कृषि/उद्यान/पशुपालन विभागों हेतु समेकित (समूह’ग’) परीक्षा-2023 के सापेक्ष विचारित न किये जाने के संबंध में प्रत्यावेदन / शपथ पत्र प्रस्तुत किया है आयोग को जारी पत्र के अनुसार कृषि/उद्यान / पशुपालन विभागों हेतु

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी अपडेट) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दक्षता परीक्षा की जारी करी तारीख।।

समेकित (समूह’ग’) परीक्षा-2023 के सापेक्ष अभिलेख सत्यापन सूची में अर्ह घोषित किये गये कतिपय अभ्यर्थीगण द्वारा आयोग को प्रार्थना पत्र / शपथ पत्र प्रेषित करते हुए अवगत कराया गया है कि उनका चयन अन्य विभागों में हो गया है जिसके क्रम में अभ्यर्थीगण द्वारा मा० आयोग से अनुरोध किया गया है कि प्रश्नगत चयन प्रक्रिया में उनकों विचारित नहीं किया जायें। उक्त अभ्यर्थियों का विवरण निम्नवत् हैः-

Ad
To Top