उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सीधी भर्ती के लिए इन पदों की जारी करी नई विज्ञप्ति ।।

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को एक व्यक्ति जारी की है विज्ञप्ति के अनुसारडॉ० आर० एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी / राज्य सम्पत्ति विभाग / उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग व्यवस्थाधिकारी एवं व्यवस्थापक परीक्षा-2024 के अंतर्गत कुल 13 पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन संख्या: A-4/DR/M.O.& Manager/E-5/2023-24 दिनांक 19 जनवरी, 2024 प्रकाशित किया गया। उक्त के क्रम में दिनांक 17.03.2024 को आयोजित लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) का परिणाम दिनांक 13 मई, 2024 को घोषित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) यह वही हाई स्कूल के 157 टॉपर है जिन्हें सीएम धामी ने भारत दर्शन यात्रा शैक्षिक भ्रमण पर किया रवना।

लिखित परीक्षा (वस्तुनिष्ठ प्रकार) में औपबंधिक रूप से सफल घोषित किये गये अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति संख्या-34/19/ई-5/डी०आर० / Manager & M.O./2023-24 दिनांक 14 मई, 2024 के माध्यम से दिनांक 24 मई, 2024 को आयोग

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव जारी हुई सूची।।

कार्यालय में अभिलेख सत्यापन हेतु आमंत्रित किया गया था। अभिलेख सत्यापन हेतु उपस्थित अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत अभिलेखों की सन्निरीक्षा के उपरान्त निम्नलिखित अभ्यर्थियों को मा० आयोग द्वारा उनके नाम के सम्मुख उल्लिखित कारण से अनर्ह घोषित किया गया हैं ।

Ad
To Top