Uttarakhand city news.com सरकार द्वारा संचालित होने बाली विकास योजना के लिए चंपावत जनपद में पेंशन बहुउद्देशीय शिविर लगाया जा रहा हैं।
जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजना के प्रचार–प्रसार एवं दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाए जाने हेतु समाज कल्याण विभाग के साथ–साथ सम्बन्धित विभागों द्वारा लाभार्थियों हेतु निम्नानुसार निर्धारित तिथि में *बहुद्देशीय शिविरों/पेंशन शिविरों* के आयोजन हेतु दिए निर्देश।
उन्होंने अवगत कराते हुए कहा कि शिविरों हेतु तिथि व स्थान क्रमशः 10 अक्टूबर को घटोत्कच महोत्सव चौकी, चम्पावत, 11 अक्टूबर को दशहरा महोत्सव रेगडू, बाराकोट, 15 अक्टूबर को लड़ीधूरा महोत्सव, बाराकोट, 22 अक्टूबर को सीमा क्षेत्रीय दीप महोत्सव खालगढ़ा, 26 अक्टूबर को दीप महोत्सव खेतीखान, 8 नवंबर को रा०उ०मा०वि०पुनौली, पाटी, 13 नवंबर को रा०प्रा०वि० पडासोशेरा,बाराकोट, 16 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज सैलानीगोठ, 20 नवंबर को इंटर कॉलेज, ख़टोली, 27 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज, मध्यगंगोल, 30 नवंबर को राजकीय इंटर कॉलेज, मडलक, 7 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज, चौमेल, 13 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज, सूखीढांग, 21 दिसंबर को राजकीय इंटर कॉलेज,टांण, 24 दिसंबर 2024 को राजकीय इंटर कॉलेज दिगालीचौड, जनपद चम्पावत में बहुद्देशीय शिविरों व पेंशन शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर यथासंभव ग्रामीणों की समस्याओं का निदान किया जाय। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिव्याजनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र, समाज कल्याण विभाग को दिव्यांगजनों के विशिष्ट दिव्यांगजन पहचान पत्र (UDID CARD) बनाए जाने एवं निर्धारित तिथियों के अनुसार शिविर स्थल पर अपने विभागीय स्टाल लगाने हेतु निर्देश दिए।