उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड) IAS दीपक रावत ट्रैकिंग कर सबसे ऊंचे पंचाचुली बेस कैंप पहुंचे. ट्रैकिंग साइट का किया निरीक्षण, ट्रेकर्स से की मुलाक़ात।।

Uttarakhand city news Pithoragarh ट्रेकिंग के लिए प्रेरणा बनकर उभरे वरिष्ठ आईएएस दीपक रावत पंचाचुली बेस कैंप तक अधिकारियों के साथ पहुंचे और उन्होंने ट्रैकिंग व्यवस्था का जायजा भी लिया। आयुक्त कुमाऊं मण्डल दीपक रावत के साथ ही जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी एवं मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ़ डॉ0 दीपक सैनी

पंचाचुली बेस कैंप तक ट्रैकिंग कर पहुंचे। इस दौरान आयुक्त कुमाऊं मंडल द्वारा ट्रैक करते हुए पर्यटकों हेतु सुविधाओं का निरीक्षण किया गया। दुग्तू गांव से पंचाचुली बेस कैंप मार्ग प्रारंभ करने पर ट्रैक में फिसलन होने से आयुक्त कुमाऊं एवं जिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा नाराजगी जताते हुए यात्रा मार्ग पर पाटल लगाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सीएम धामी ने पवेलियन मैदान में लॉन वॉल कैंप का किया निरीक्षण।।


पंचाचुली बेस कैंप के मार्ग पर ट्रैकिंग करते हुए आयुक्त कुमाऊं एवं जिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा इस मार्ग की प्राकृतिक सौंदर्य एवं जैव विविधता को देखते हुए इस क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं पर चर्चा की गई।

आयुक्त कुमाऊं तथा जिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा स्थानीय गाइड से ट्रैकिंग करते हुए यात्रा मार्ग में स्थित उच्च हिमालयी वनस्पतियों, पुष्पों एवं विभिन्न प्रकार के वृक्षों की प्रजातियां के बारे में जानकारी ली गई तथा पंचाचुली बेस कैंप मार्ग पर आने वाले पर्यटकों तथा ट्रैक्टर्स के साथ यदि किसी प्रकार की दुर्घटना हो जाए तो उस स्थिति में पर्यटकों के रेस्क्यू हेतु व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां डीएम अंकल ने ली बच्चों की क्लास, बच्चों के खिले चेहरे ।।

इस दौरान यात्रा मार्ग पर कुछ मात्रा में कूड़ा मिलने पर नाराजगी जताते हुए आयुक्त कुमाऊं एवं जिलाधिकारी द्वारा पर्यावरण के प्रति संवेदनशील इस मार्ग पर कूड़ा फैलाने वाले तत्वों का चालान करने के निर्देश दिए गए।

पंचाचुली बेस कैंप पहुंच कर आयुक्त कुमाऊं एवं जिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा पर्यटकों से मुलाकात कर यात्रा मार्ग के दौरान उनकी समस्याओं को जाना तथा पर्यटकों से फीडबैक लेकर सुधार करने की बात कही गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने बेस कैंप में ट्रैक्टर्स के विश्राम हेतु निर्मित पॉट्स का भी निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों को शीघ्र क्षतिग्रस्त पॉट्स की मरम्मत के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बता दें कि विगत चार दिनों से आयुक्त कुमाऊं जनपद भ्रमण पर थे इस दौरान आयुक्त द्वारा विकासखंड धारचूला अंतर्गत दारमा घाटी में स्थित अधिकतर गावों का भ्रमण किया गया तथा ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन कर उनका समाधान किया गया व विभागीय योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 दीपक सैनी, उप जिला अधिकारी धारचूला मनजीत सिंह समेत सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad
To Top