हरिद्वार-: उत्तर रेलवे से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां सोमवती अमावस्या पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करते हुए अतिरिक्त सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 04676 / 04675 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – हरिद्वार – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल गाड़ी का का संचालन किया जा रहा है उक्त गाड़ी
संख्या 04676/04675 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – हरिद्वार – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्पेशल 07.04.24 – 01 फेरा I
हरिद्वार से : – दिनांक 08.04.24 – 01 फेरे के रूप में किया जाएगा जिसमें स्लीपर कोच -07 कोच , वातानुकूलित तृतीय श्रेणी कोच -02 कोच, सामान्य कोच -06, एसएलआर-2 = कुल 17 कोच होंगे।
देखें टाइम टेबल।