जनपद रुद्रप्रयाग- सोनप्रयाग के पास डम्पर हुआ खाई में दुर्घटनाग्रस्त, SDRF ने किया राहत एवं बचाव कार्य।
गुरुवार को प्रातः लगभग 02:00 बजे थाना सोनप्रयाग द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि सोनप्रयाग से लगभग 02 किमी दूर सीतापुर में एक डम्पर (UK 13 CA 0399)अनियंत्रित होने से लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
उक्त सूचना मिलते ही अपर उप निरीक्षक श्री हरीश बंगारी के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय आवश्यक उपकरणों के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
SDRF रेस्क्यू द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच उक्त वाहन में सवार एक व्यक्ति को खाई से रेस्क्यू कर तत्काल मुख्य मार्ग तक पहुँचाया व आवश्यक प्राथमिक उपचार देने के उपरांत एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
घायल का विवरण:- श्रीचंद राणा, 48वर्ष, निवासी- उखीमठ रुद्रप्रयाग।