उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) भारी बरसात से जनजीवन अस्त व्यस्त.मार्ग अवरुद्ध.खेत मलवे में तब्दील।।

Uttrakhand City News:
उत्तराखंड में मानसून ने दस्तक दे दी है सोमवार को उत्तरकाशी जनपद के धनारी पट्टी के कुलैथ गांव (ग्राम सभा भटवाड़ी) तह0 डुंडा अन्तर्गत तेज बारिश (अतिवृष्टि) के कारण गदेरे का जल स्तर बढ़ने(तेज बहाव ) से खेतो गांव की पेयजल आपूर्ति लाईन जलस्रोत मलबे में पूर्ण रूप से

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) हे भगवान 21 वर्ष की उम्र में इस युवती के ऊपर चोरी के सात मुकदमे ।।

क्षतिग्रस्त हो गई है एवं कुछ खेतों में जिनमे हाल ही में रोपाई का कार्य हुआ था उनको भी नुकसान पहुंचा है।


इसके अलावा भारी बारिश के चलते गंगोरी-संगमचट्टी मोटर मार्ग रवाडा के पास मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) अब इस विभाग में जारी हुई वरिष्ठता सूची।।

उत्तरकाशी द्वारा जेसीबी भेजने हेतु अवगत कराया गया है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पाटा-संग्राली-महिडांडा मोटर मार्ग अवरुद्ध हुआ हैं। वही ज्ञानसू साल्ट ऊपरी कोर्ट मोटर मार्ग में भी मालवा आने से यातायात अवरुद्ध हुआ जिसको बाद में हेतु सुचारू किया गया है।

To Top