उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)अब इस विभाग में हुए बंपर तबादले।।

देहरादून ::उत्तराखण्ड चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा नियमावली, 2014 के प्रावधानुसार उत्तराखण्ड पी०एम०एच०एस० संवर्ग के अंन्तर्गत वरिष्ठ चिकित्साधिकारी वेतन मैट्रिक्स-12 (पूर्व वेतनमान-15,600-39,100, वेतन बैण्ड-3, ग्रेड वेतन-7600) के पद पर कार्यरत निम्नांकित चिकित्साधिकारियों को

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) शीत कालीन यात्रा, श्रद्धालुओं को ना हो कोई परेशानी, सचिव आपदा-प्रबंधन ने बैठक में दिए निर्देश।।

नियमित चयनोपरान्त, वर्तमान तैनाती स्थान पर ही कार्यभार

ग्रहण करने की तिथि से संयुक्त निदेशक वेतन मैट्रिक्स-13 (पूर्व वेतनमान 37,400-67,000, वेतन वैण्ड-4, ग्रेड वेतन-8700) के पद पर पदोन्नति प्रदान करने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है।

Ad
To Top