Uttarakhand city news Dehradun
उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं सोमवार को हुई एक घटना में बस पलटने से बच्चों सहित एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार यह घटना थाना सहसपुर को सूचना प्राप्त हुयी कि सिघंनीवाल क्षेत्र में हुई बताई जाती है जब एक बस सड़क में पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी , उक्त सूचना पर थाना सहसपुर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा तथा राहत एवं बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया। मौके पर पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से बस में फंसे घायलों को बाहर निकालकर तत्काल उपचार हेतु ग्राफिक ऐरा अस्पताल भिजवाया गया। जहाँ डॉक्टर द्वारा बस सवार 01 व्यक्ति तथा एक बच्चे को मृत घोषित किया गया। उक्त दुर्घटना मे 14 लोग घायल हुए है, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त बस विकासनगर से देहरादून की ओर आ रही थी, जो सिहनीवाला के पास सामने से आ रहे एक लीडर वाहन से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के सूचना पर एसएसपी देहरादून तत्काल घटनास्थल को रवाना हुए। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अनेक बच्चे स्कूल छुट्टी होने के बाद इसी बस से अपने घर जा रहे थे घायल छात्र खून से लथपथ बेहोशी की हालत में दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोग घायलों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाते नजर आए। घटनास्थल की तस्वीरें और वीडियो इतनी भयावह हैं कि देखकर किसी का भी दिल दहल जाए।
