उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) बड़ा हादसा टला,वन निगम डिपो में सूखें पेड़ में लगी आग, अरबों रुपए की रखी थी बेशकीमती लकड़ी,देखें वीडियो।।

वन निगम के डिपो में अरबों की रखी बेशकीमती लकड़ी की सुरक्षा व्यवस्था उस समय ध्वस्त हो गई जब संदिग्ध

परिस्थितियों में एक खड़े सूखे पेड़ में आग लग गई जिससे वहां पर हड़कंप मच गया वन निगम ने आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन टीम टनकपुर को दी जिसके बाद टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वन निगम डिपो, टनकपुर में लगी आग को बुझाया इसके बाद सभी लोगों ने राहत की सांस ली।
मंगलवार को जनपद चम्पावत के थाना टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत पूर्णागिरि रोड, वन निगम के डिपो न0- 02 में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने एक पेड़ को अपनी चपेट में ले लिया अचानक हुई इस घटना पर वहां हड़कंप मच गया और तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन केन्द्र टनकपुर को दी जहां पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों में तैनात जवानों द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर वन डिपो मे सूखे पेड़ लगी आग को बुझाया अग्निशमन टीम की त्वरित कार्यवाही से वन निगम की वन संपदा की हानि होने से बचाया इसके बाद वन निगम सहित प्रशासन ने राहत की सांस ली।
अग्निशमन टीम में LFM- वीरेंद्र कुमार। DVR- श्याम सिंह, फायरमैन सुभाष जोशी, पंकज सिंह, राजेंद्र सिंह बिष्ट
अजीत सिंह, मोहित सिंह शाहिद अन्य लोग उपस्थित थे।। टनकपुर न्यूज़

Ad
To Top