उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) इस जिले में सभी उप जिलाधीकारी.व तीन तहसीलदारों का स्थानांतरण . आदेश जारी ।।

Uttarakhand city news.com ब्रेकिंग न्यूज़ के साथ बड़ी खबर आ रही है यहां जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट के द्वारा कार्यहित में जिले के सभी उप जिलाधिकारियों तथा तीन तहसीलदारों का स्थानांतरण करने के आदेश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) सिर्फ 2000 में डोल गई नियत. रिश्वत के साथ कानूनगो गिरफ्तार ।।

जिलाधिकारी द्वारा जारी  स्थानांतरण आदेश के अनुसार उपजिलाधिकारी भटवाड़ी बृजेश कुमार तिवारी को उपजिलाधिकारी बड़कोट, उपजिलाधिकारी डुंडा नवाजिश खलीक को उपजिलाधिकारी पुरोला, उपजिलाधिकारी बड़कोट मुकेश  चंद रमोला को उपजिलाधिकारी भटवाड़ी और उपजिलाधिकारी पुरोला देवानंद को उपजिलाधिकारी डुंडा के पद पर नई तैनाती दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) नैनीताल बार एसोसिएशन ने प्रस्तावित एडवोकेट अमेंडमेंट बिल के विरोध में किया हड़ताल का ऐलान।

जिलाधिकारी द्वारा जारी एक अन्य आदेश के अनुसार रीनू सैनी को तहसीलदार डुंडा से बड़कोट,  महेंद्र सिंह बिष्ट को तहसीलदार चिन्यालीसौड़ से डुंडा और धनीराम  डंगवाल को तहसीलदार बड़कोट से चिन्यालीसौड़ के पद पर नई तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पुलिस. आरक्षी.PAC. आईआरबी रिक्त 2000 पदों की जारी की अपडेट ।

जिलाधिकारी के द्वारा स्थानांतरित अधिकारियों को तत्काल ही नई तैनाती  स्थान पर योगदान देने के निर्देश दिए गए हैं।

To Top
-->