उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) उत्तराखंड की यह पहली फीचर फिल्म होगी रिलीज. कलाकारों के साथ लोगों में उत्साह ।।

Uttarakhand city news Dehradun जौनसार बावर के रीति-रिवाजों और लोक सांस्कृतिक परंपराओं पर आधारित पहली जौनसारी फीचर फिल्म मेरे गांव की बात पांच दिसंबर को देहरादून और उसके अगले दिन विकासनगर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह जानकारी देते हुए फिल्म के प्रस्तुतकर्ता केएस चौहान ने बताया कि फिल्म विकासनगर के सिनेमा रोड स्थित न्यू उपासना थियेटर में दिखाई जाएगी, जबकि पांच दिसंबर को देहरादून के सेंट्रियो मॉल में रिलीज होगी। चौहान ने बताया कि यह फिल्म पिछले एक साल से बन रही थी। इसकी शूटिंग चार चरणों में अप्रैल, मई, जून और जुलाई में जौनसार बावर के विभिन्न स्थानों पर पूरी की गई। गौरतलब है कि फिल्म के सभी कलाकार जौनसार बावर क्षेत्र के हैं और इनमें से ज्यादातर कलाकार अभिनय में नए हैं और पहली बार कैमरे पर अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं
फिल्म के लेखक और निर्देशक अनुज जोशी ने बताया कि दिल्ली में सेंसर बोर्ड की स्क्रीनिंग सफलतापूर्वक पूरी हो गई है, जिसके बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। जोशी ने बताया कि फिल्म में लोक परंपराओं को दर्शाने के लिए बोर्ड ने फिल्म की प्रशंसा भी की है। उन्होंने बताया कि फिल्म का पहला टीजर रिलीज हो चुका है, जिससे जौनसार बावर, जौनपुर, रवाईं और हिमाचल क्षेत्र के लाखों लोगों में उत्साह है। उन्होंने कहा, “हमारा दृढ़ विश्वास है कि जौनसार बावर में संयुक्त परिवार के जीवन और महिलाओं के सम्मान की परंपराओं को दर्शाने वाले मार्मिक दृश्य दर्शकों को प्रभावित करेंगे।”

Ad
To Top