उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड)भारी बरसात के चलते पुलिया ध्वस्त.[रूट डायवर्ट] यात्रा रूट में हुआ बड़ा बदलाव.खबर पढ़कर निकले।।

उत्तराखंड में मानसूनी बारिश ने कोहराम मचाया हुआ है जगह-जगह भरी बरसात के चलते जहां नदी नाले उत्थान पर है वहीं अनेक जगहों पर भी सड़क मार्ग अवरोध हुआ है इन सब के बीच अत्यधिक बरसात होने के कारण कालाढूंगी क्षेत्र में हल्द्वानी रामनगर हाईवे के बीच में पुलिया टूटने के कारण रूट डायवर्जन किया गया।
कृपया रुट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।

👉 रामनगर से हल्द्वानी आने वाले वाहन
नया गाँव, बाजपुर, दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर, से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने किये चौकी प्रभारीयों के कार्य क्षेत्र में बदलाव. अच्छा काम करने पर दो अपर उप निरीक्षकों को भी चार्ज.देखें आदेश ।।

👉 देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर, जसपुर, हल्द्वानी आने वाले वाहन
काशीपुर से दोराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे

👉 हल्द्वानी की ओर से कालाढूंगी बाजपुर/रामनगर को आने वाले वाहन
हल्दानी से बाया रूद्रपुर गदरपुर, दौराहा, काशीपुर होते हुए जायेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) अमेरिकी नागरिक के पास से मिला प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन.एजेंसीयां पूछताछ में जुटी।।

👉 दिल्ली/नोयडा गाजियाबाद / अफजलगढ/ जसपुर से हल्द्वानी आने वाले वाहन
वाया काशीपुर, दौराहा, गदरपुर, रूद्रपुर से होते हुए हल्द्वानी जायेंगे

👉 हल्द्वानी को जाने वाले दोपहिया वाहन
वाया कालाढूंगी, चकलुवा, विदरामपुर, भांखडा पुल होते हुये हल्द्वानी जायेगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में शादी के लिए 36 गुणों का मिलना शुभ या अशुभ?. जाने बस एक क्लिक में ।।

सभी से अपील अनावश्यक रूप से नदी नालों के तेज बहाव पार करने का प्रयास न करें।

सतर्क रहें सुरक्षित रहें। किसी भी आपातकाल में 112 पर कॉल करें।

Ad
To Top