उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(उत्तराखंड) दीजिए बधाई.पंतनगर विश्वविद्यालय की रितिका चुनी गई फ्रांस वॉलिंटियर।।

Ad

पंतनगर विश्वविद्यालय देश का ऐसा विश्वविद्यालय है जहां के छात्र एवं छात्राएं विदेश में भी जाकर अपना नाम रोशन कर रहे हैं विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय की सुश्री रितिका पांडे को फ्रांस सरकार से पूर्ण वित्तीय सहायता के साथ 7 माह के लिए फ्रांस वाॅलेन्टियर के रूप में चुना गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) डीएम ने कहा यातायात के लिये असुरक्षित पुलों की रिपोर्ट तत्काल दें अधिकारी :

यह बात अन्तर्राष्ट्रीय मामलों के निदेशक डा. एच.जे. शिव प्रसाद ने बतायी। ऑक के गेर्स में स्थित स्थानीय सार्वजनिक कृषि शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (EPLEFPA) को जुलाई 2023 में हस्ताक्षरित 2047 क्षितिज भारत फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के तहत भारत और फ्रांस में फ्रांस वाॅलेंटियर्स की सहायता प्राप्त हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) ANM के पद जल्द भरने.व गैरहाजिर चल रहे बांडधारी चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी ।।

ऑक में स्थित EPLEFPA एवं DEFIAA कार्यक्रम में शामिल 12 संस्थानों के संघ का हिस्सा है, जो भारत में स्थित पन्तनगर विश्वविद्यालय के साथ काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड में बड़ा वीआईपी कार्यक्रम. जारी हुई ट्रेफिक एडवाइजरी ।।

कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान द्वारा इस उपलब्धि के लिए उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी।

To Top