एसएसपी अल्मोड़ा के कड़े एक्शन से एक के बाद एक नशे के सौदागरों की हो रही है जेल रवानगी
SOG व थाना भतरौजखान टीम ने डेढ़ लाख से अधिक कीमत की चरस के साथ 1 तस्कर को किया गिरफ्तार
श्री देवेन्द्र पींचा,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री सुशील कुमार,एसओजी प्रभारी श्री भुवन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेंकिग के दौरान चौड़ी घट्टी तिराहे पर एक व्यक्ति के कब्जे से 0.840 किलोग्राम चरस बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
देवेन्द्र सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र स्व मोहन सिंह नि० तोल्यो भौनखाल,भतरोजखान अल्मोड़ा
बरामदगी – 0.840 किलोग्राम गांजा
कीमत- 1.68 लाख रुपये (एक लाख अड़सठ हजार रुपये)
पुलिस टीम-
1.थानाध्यक्ष भतरौजखान श्री सुशील कुमार
2.अपर उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार- थाना भतरौजखान
3.अपर उ0नि0 श्री मोहन चन्द्रा-थाना भतरौजखान
4.हेड कानि0 श्री श्रवण सैनी -थाना भतरौजखान
- हेड कानि0 श्री नारायण सिंह-थाना भतरौजखान
6.हेड कानि0 श्री अवधेश कुमार-एसओजी अल्मोड़ा
7.कानि0 श्री परवेज खान-एसओजी अल्मोड़ा

