Uttarakhand City news .com उत्तराखंड में अब परंपरागत खेती की ओर लोगों का रुझान बढ़ने लगा है उसी का नतीजा है कि इस बार रुद्रप्रयाग जनपद में 68 लाख 61 रुपये में अबतक 1784 क्विंटल मंडुवा की खरीद की गई है ।
रुद्रप्रयाग। जनपद में इस वर्ष अभी तक 68 लाख 61 हजार से अधिक धनराशि से 1784 क्विंटल मंडुवा की खरीद की गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में काश्तकारों से 38.46 रुपये प्रतिकिलो की दर पर मंडुवा की खरीद की जा रही है। जनपद में वर्तमान में 1821 काश्तकार व समूह कार्य कर रहे हैं।
ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के प्रबंधक बीके भट्ट कहते हैं कि परंपरागत खेती और फसलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। ब्लॉक स्तर पर सहकारिता/क्लस्टर लेवल फेडरेशनों द्वारा काश्तकारों से मंडुवा की खरीद कर एकत्रित किया जा रहा है। अभी तक कुल 68 लाख, 61 हजार 264 रुपये का मंडुवा खरीद की जा चुकी है। इस दौरान 5 लाख, 55 हजार, 744 रुपये का लाभ भी हुआ है। जनपद के तीनों ब्लॉक में वर्तमान में 1821 काश्तकार, जो सीधे खेती से जुड़े हैं पंजीकृत हैं। उन्होंने बताया कि मिलेट वर्ष के तहत जनपद स्तर पर ग्रामीण काश्तकारों व समूहों को खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है