उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर) यह लो एक और तीर्थ यात्रा शुरू,श्रद्धालु इस तरह से कर सकेंगे दर्शन ।।

बड़ी खबर उत्तराखंड में देव दर्शन को लेकर एक और बड़ी यात्रा प्रारंभ की जा रही है अब यह यात्रा सड़क मार्ग से न होकर हवाई मार्ग से होगी सोमवार को पिथौरागढ़ में सुबह 9:30 बजे नैनीसैनी एयरपोर्ट से पर्यटकों को आदि कैलाश ओम पर्वत तथा ज्योंलिंगकॉग के हवाई दर्शन इन पर्वत श्रृंखलाओं के कराए जाएंगे जिसको लेकर के जिला प्रशासन ने सभी तैयारी कर ली है कुमाऊं मंडल विकास निगम के द्वारा यह सेवा अब हेलीकॉप्टर के माध्यम से कराई जाएगी आ रही खबरों के अनुसार जनपद के अन्तर्गत हैली दर्शन सेवा प्रारम्भ हो रही है जहां श्रद्धालु इन पौराणिक रूप से विख्यात ओम पर्वत आदि कैलाश के हवाई दर्शन कर सकते हैं गौरतलब है कि ओम पर्वत भगवान शिव के भक्तों के बीच पवित्र महत्व रखता है। इसके नाम के कई कारणों में से एक है इस पर देखी जा सकने वाली ‘ॐ’ ओम चिन्ह की चमत्कारी छाप। क्योंकि यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में अगर कोई आपको बताए तो आप यकीन नहीं करेंगे, दुनिया भर से कई लोग ओम पर्वत को सिर्फ अपनी आंखों से देखने के लिए आते हैं। पिथौरागढ़ न्यूज़

To Top