उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) कमानी टूटने से यात्री बस पलटी, मच गई चीख पुकार ।।

देहरादून – दिल्ली से मसूरी आ रही बस पानी वाला बैंड के पास कमानी टूटने के कारण रोड पर पलट गई। बस में कुल 27 लोग सवार थे।

शुक्रवार को समय 06:50 बजे सिटी कंट्रोल द्वारा सूचना मिली कि पानी वाला बैंड के पास एक बस रोड पर पलट गई है। इस सूचना पर थाना कोतवाली मसूरी से प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी पर्याप्त पुलिस बल आपदा उपकरण सहित तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल) राजीव गांधी नवोदय विद्यालय. भावना और प्रिया आए प्रथम, 60 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी, देखें लिस्ट ।।

मौके पर जाकर देखा तो एक 27 सीटर बास संख्या डीडी 01 एस 9078 रोड पर पलटी हुई थी ।जानकारी करने पर पाया कि उक्त बस रात्रि 11:00 बजे कश्मीरी गेट दिल्ली से मसूरी के लिए चली थी।

जैसे ही उक्त बस शुक्रवार सुबह 6:50 के लगभग पानी वाला बैंड के पास पहुंची तभी अचानक कामनी टूटने के कारण अनियंत्रित होकर रोड पर ही पलट गई। बस काफी धीमी रफ्तार से चल रही थी। बस पलटने के कारण बस में बैठे एक यात्री अर्चित शुक्ला पुत्र गिरीश चंद शुक्ला निवासी दिल्ली को मामूली चोटें आई हैं, जिसको 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम किया जारी. इस दिन से होंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड।।

शेष सभी लोग सुरक्षित हैं, जिनको प्राइवेट वाहनों से मसूरी भेजा गया है। बस रोड से किनारे की तरफ है। सुरक्षा की दृष्टि से बस की दोनों तरफ पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यातायात दोनों तरफ सुचारू रूप से चल रहा है। बस को चालक जसरेज पुत्र शमशाद निवासी विजय पार्क गली नंबर 15 ए मौजपुर दिल्ली चला रहा था। जिसकी उम्र 25 वर्ष है।

To Top
-->