अल्मोड़ा

(बड़ी खबर)पूर्वोत्तर रेलवे चला रहा है सात ज्योर्तिलिंग यात्रा ट्रेन.ऐसे करें आरक्षण।।

सम्पूर्ण भारतीय रेल पर थीम आधारित पर्यटक ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। भारत गौरव ट्रेनें भारतीय रेल की टूरिस्ट सर्किट ट्रेनें हैं जो भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिकता और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर नगरों के दर्शन कराती हैं। भारत गौरव ट्रेनों से स्थानीय एवं क्षेत्रीय पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा। हमारे पर्यटन स्थलों और भारत गौरव को लोकप्रिय बनाने के लिये आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा हिन्दू श्रद्धालुओं एवं अन्य पर्यटकों के लिये ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, नागेश्वर, त्रयम्बकेश्वर, घृणेश्वर एवं भीमा शंकर सहित कुल 7 ज्योर्तिलिंग सहित द्वारिकाधीश एवं भेट द्वारिका के दर्शन यात्रा के लिये गोरखपुर से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन 26 जून से 08 जुलाई, 2024 तक 12 रात्रि एवं 13 दिन के लिये चलाई जायेगी। इस गाड़ी पर चढ़ने व उतरने के लिये गोरखपुर, कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेण्ट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 (झासी), ललितपुर तथा बीना स्टेशनों पर सुविधा प्रदान की गई है। इस गाड़ी में यात्रा हेतु आई.आर.सी.टी.सी. के बेवसाइट www.irctctourism.com पर टिकट बुक किया जा सकता है। टिकट पैकेज रू0 24,300/- से आरम्भ है, जिस पर रू0 1178/- प्रति माह पर ई.एम.आई. की सुविधा भी उपलब्ध है।
07 ज्योर्तिलिंग यात्रा ट्रेन (भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन) विभिन्न स्टेषनों पर टूरिस्ट बोर्डिंग ठहराव प्रदान करत हुये 26 जून, 2024 को गोरखपुर से प्रातः प्रस्थान कर कप्तानगंज, थावे, सीवान, छपरा, बनारस, प्रयागराज, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर सेण्ट्रल, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 (झासी), ललितपुर तथा बीना स्टेशनों पर रूकेगी। यह गाड़ी 27 जून, 2024 को महाकालेश्वर दर्शन हेतु उज्जैन में, 29 जून, 2024 को नागेश्वर ज्योर्तिलिंग एवं द्वारिकाधीश दर्शन हेतु द्वारिका में, 01 जुलाई, 2024 को सोमनाथ ज्योर्तिलिंग दर्शन हेतु वेरावल में, 02 जुलाई, 2024 को त्रयम्बकेश्वर ज्योर्तिलिंग दर्शन हेतु नासिक रोड में, 04 जुलाई, 2024 को भीमाशंकर दर्शन हेतु खड़की में, 05 जुलाई, 2024 को घृणेश्वर ज्योर्तिलिंग दर्शन हेतु औरंगाबाद में तथा 06 जुलाई, 2024 को ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग दर्शन हेतु खण्डवा स्टेशन पर पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में श्रद्धालु यात्रियों को उतारने के लिये 07 जुलाई, 2024 को बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं0 (झासी), ऊरई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, राय बरेली, प्रयागराज, 08 जुलाई, 2024 को वाराणसी, छपरा, सीवान, थावे, कप्तानगंज स्टेशनों पर यात्रियों को उतारते हुए गोरखपुर में यात्रा समाप्त करेगी।
इस ज्योतिर्लिंग यात्रा ट्रेन में इकानाॅमी(शयनयान) श्रेणी में यात्रा के लिए प्रति व्यस्क रू0 24300/- तथा 05 से 11 वर्ष तक के प्रति बच्चे के लिए रू0 22850/- यात्रा मूल्य निर्धारित किया गया है। स्टैण्डर्ड (वातानुकूलित तृतीय) श्रेणी में यात्रा के लिये प्रति व्यस्क रू0 40,600/- तथा 05 से 10 वर्ष तक के प्रति बच्चे के लिये रू0 38,900/- यात्रा मूल्य निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार कम्फर्ट (वातानुकूलित द्वितीय) श्रेणी के यात्रा के लिये प्रति व्यस्क रू0 53,800/- तथा 05 से 11 वर्ष के लिये प्रति बच्चे के लिये रू0 51,750/- यात्रा मूल्य निर्धारित किया गया है। इस गाड़ी में कम्फर्ट श्रेणी में 49, स्टैण्डर्ड श्रेणी में 70 तथा इकोनाॅमी श्रेणी में 648 बर्थ सहित कुल 767 बर्थ उपलब्ध है। इस मूल्य में रात्रि ठहराव तथा स्नान आदि के लिये होटल/धर्मशाला की सुविधा पैकेज कैटेगरी के अनुसार दी जायेगी। इस यात्रा मूल्य में सुबह का चाय, नाश्ता, दोपहर का तथा रात्रि का शाकाहारी भोजन दिया जायेगा। यात्रा के दौरान यात्रियों की सहायता के लिये आई.आर.सी.टी.सी. के मैनेजर उपलब्ध रहेंगे।
पूर्वोत्तर रेलवे की इस भारत गौरव यात्रा ट्रेन से धार्मिक एवं सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

To Top