टनकपुर-: स्वाद तो बस स्वाद है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जहां मोटे अनाज को लेकर गंभीर रहे हैं वही गाहे-बगाहे स्थानीय स्वाद के अलावा चाट के चटकारे लेने से भी कभी पीछे नहीं रहे हैं शनिवार को जब टनकपुर- देहरादून
साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का काफिला टनकपुर पहुंचा तो वह टिक्की और बताशे का स्वाद लेने से अपने आप को नहीं रोक सके और उन्होंने चिर परिचित अंदाज में टनकपुर में सूरज सिंह चौहान की दुकान पर चाट-टिकिया का स्वाद चखा और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर टनकपुर से देहरादून तक चलने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन के संचालक को लेकर जानकारी भी हासिल की।
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि उनका प्रयास राज्य में समुचित यातायात नेटवर्क को मजबूत करना है तथा आने वाले समय में टनकपुर से और भी लंबी दूरी की ट्रेनों के संचालन प्रारंभ किए जाएंगे।