उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(उत्तराखंड) पैथोलॉजी लैब पर औचक छापा . मचा हड़कंप. हुई बड़ी कार्रवाई ।।

पैथोलॉजी लैब पर औचक की गई कार्रवाई से पैथोलॉजी लैब संचालकों में हड़कंप मच गया Uttrakhand city news paudi ।।

पौड़ी न्यूज़-: मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी डा0 प्रवीण कुमार के निर्देशन पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पारुल गोयल द्वारा श्रीनगर में 08 निजी पैथोलाॅजी लैबों व 03 ब्लड कलैक्शन सेंटर का निरीक्षण किया गया, जिसमें श्रीनगर में अवैध रुप से संचालित की जा रही आरोग्यम पैथोलाजी लैब पर विभाग द्वारा नैदानिक स्थापन रजिस्ट्रीकरण और विनियमन अधिनियम 2010 के तहत 50 हजार रु0 का जुर्माना लगाने के साथ ही पंजीकरण न होने तक लैब बंद करने हेतु नोटिस दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की संस्कृत महा विद्यालय के संचालन को लेकर हुई बैठक ll

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पारुल गोयल द्वारा बताया गया कि लैब में निरीक्षण के दौरान अभिलेख चेकिंग में पाया गया कि लैब का पंजीकरण नही कराया गया है, साथ ही जैव चिकित्सा अपशिष्ठ नियम 2016 के अंतर्गत पंजीकरण भी नही कराया गया था। इसके साथ ही नेगी हैल्थ केयर, संचिता पैथोलाजी लैब, कृष्णा पैथ सेन्टर तथा गढ़वाल पैथोलॅाजी लैब द्वारा भी जैव चिकित्सा अपशिष्ठ नियम 2016 के तहत जैव अपशिष्ठ का उपयुक्त तरीके से संग्रहण नही किया जा रहा था जिस हेतु लैब संचालकों को विभाग द्वारा नोटिस भेजे गये हैं।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) यात्रीगण कृपया ध्यान दें. काठगोदाम, लालकुआं,देहरादून से चलने वाली इन ट्रेनों के बढ़ाएं गये कोच।।

उन्होंने बताया कि यदि लैब संचालकों द्वारा नियमानुसार लैबों का संचालन नही किया गया तो सम्बन्धित लैबों के पंजीकरण का नवीनीकरण नही किया जायेगा। इसके साथ ही संचिता पैथोलाजी लैब में कार्यरत लैब टेक्नीशियन के अभिलेखों का पंजीकरण का नवीनीकरण उत्तराखण्ड मेडिकल कांउसलिग में न होने के कारण सम्बन्धित को लैब का संचालन न करने हेतु नोटिस दिया गया है। वहीं कृष्णा पैथोलाजी लैब में
एक्सपायरी वायॅल मिलने के साथ ही सम्बन्धित लैब द्वारा कलैक्शन सेंटर एस.आर.एल. डायग्नोस्टिक द्वारा संचालित दोनों लैबों का पंजीकरण अलग-अलग नही किया गया था जिसमें दोनों सेंटरों का पंजीकरण अलग- अलग करने हेतु निर्देश दिये गये। श्रीकोट में डा0 लाल पैथ लैब के नाम से संचालित कलैक्शन सेंटर केे बाहर प्रदर्शित किये गये बोर्ड पर डा0 लाल पैथ के साथ ही संचालित कर रही संस्था का नाम भी अंकित करने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खडूरी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी. अब मिला 2 मिनट का स्टॉपेज।।

निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी खिर्सू डा0 जीशान अली डा0 अलिसा व आशीष रावत मौजूद रहे।

Ad
To Top