Uttarakhand City news आखिर लंबे समय के बाद उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से हवाई सेवा फिर से प्रारंभ किए जाने के प्रयास गुरुवार को हुए हैं जिसको लेकर पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट पर एआई एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (AIAHL) अलाइंस एयर का 42 सीटर विमान ने सफलतापूर्वक ट्रायल लैंडिंग की तथा बाहर से आई टीम ने हवाई अड्डे पर अन्य तकनीकी जांच परख की है। अब संभावना जताई जा रही है कि अब जल्द ही देहरादून,पंतनगर ,एवं दिल्ली के लिए भी नियमित हवाई सेवा शुरू हो सकेगी। गौरतलब है कि लंबे समय से पिथौरागढ़ से दिल्ली और देहरादून के लिए विमान सेवा शुरू करने की कवायद चल रही थी। जिसके लिए अलाइंस एयरलाइंस को दिल्ली से पिथौरागढ़ हवाई सेवा का लाइसेंस मिला है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी विनोद गिरि गोस्वामी कहते हैं कि दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए सीधी हवाई सेवा शुरू होने से जहां इस जनपद में पर्यटन व्यवसाय बढ़ेगा वहीं यहां के लोगों को दिल्ली जैसे महानगरों तक जाने के लिए सुविधा मिलेगी।