उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर)टनकपुर से मथुरा कैंट तक स्पेशल ट्रेन. यात्रियों को होगा फायदा।।

टनकपुर-: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की हो रही अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु पूर्व से चलाई जा रही 05062/05061 टनकपुर-मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 31 दिसम्बर, 2024 तक

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव जारी हुई सूची।।

किया गया था। अब इस एक्सप्रेस ट्रेन को आगे विस्तार करते हुए इस अवधि तक 05062 टनकपुर-मथुरा जं. विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2024 तक मथुरा कैंट स्टेशन तक चलाया जाएगा जिससे यात्रियों को अधिक फायदा होगा ।
वही अब यह ट्रेन- 05061 मथुरा जं.-टनकपुर विशेष गाड़ी 31 दिसम्बर, 2024 तक मथुरा कैंट स्टेशन से चलाई जायेगी।

Ad
To Top