भारत के सबसे बड़े कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर में चार दिन तक चलने वाले किसान मेले का रंगारंग समापन हुआ उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत किसी ने इस मेले का समापन करते हुए इस सफल आयोजन की पंत प्रशासन को बधाई दी इस दौरान डा. जितेन्द्र क्वात्रा ने चार दिवसीय 116वें किसान मेले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में 481 स्टॉल लगाए गए, मेले में 1 करोड़ 20 लाख के बीजों की बिक्री हुई जिसमें 13 हजार कुंतल बीज विक्रय किया गया, विश्वविद्यालय को 52 लाख की आय प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि मेले में 27 हजार 5 सौ पंजीकृत एवं अपंजीकृत किसानों द्वारा भ्रमण किया गया जिसमें नेपाल के किसानों द्वारा भी भ्रमण किया गया।
मुख्य अतिथि द्वारा सर्वोत्तम स्टाल के लिए मैसर्स बिहानी इंटरनेशनल प्रा. लि. तथा सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए मैसर्स किसान फर्टिलाइजर्स, काशीपुर के प्रतिनिधियों को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया तथा महिला क्लब पंतनगर को बेस्ट समूह का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त इस अवसर पर किसान मेले में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं स्टालों के विजेताओं को भी पुरस्कार प्रदान किये गये।